Posts

Showing posts from December, 2013

मोटर दुर्घटना क्यों न बढे?

    इधर कुछ वर्षों से मोटर दुर्घटना के मामलों में तेजी से वृद्धि होती जा रही है. यह पूरे समाज के लिये चिन्ता का कारण बनता जा रहा है. दुर्घटना के कारण परिवार के परिवार तबाह होते जा रहे हैं. आप स्वयम् ही दस-पन्द्रह वर्ष पीछे मुड़कर देखें। आपको लगेगा कि आपने भी अपने कई मित्र, परिजन और परिचित को खो दिया है. अनुभव से मैं पाता हूँ कि दुर्घटना के मूलरूप से तीन कारण होते हैं, जो निम्न प्रकार हैं-- 1. गाड़ी चलाते समय चालक का ध्यान सड़क से भटक जाना--   जब आप गाड़ी चला रहे हों तो इसका ध्यान रखें कि आपका ध्यान सड़क से नहीं हटे.    आजकल गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन से बात करना एक आम बात हो गई है, जबकि मोबाइल फोन में कई ऐसी सुविधायें होती हैं, जिनका उपयोग करने से गाड़ी चलाते समय पूरा ध्यान गाड़ी चालन पर दिया जा सकता। शायद धीरज की कमी होते जा रही है. मोबाइल फोन पर बात करने वाले दूसरे पक्ष को भी चाहिये कि चार रिंग होने के बाद मान लें कि अगला गाड़ी चला रहा है.     कभी-कभी ऐसे कई मौके आते हैं कि हमें भरपूर सोने को नहीं मिलता है. अचानक कोई काम आ जाने से या क्षमता से अधिक काम करने से नींद आती है और इसी समय अगर