Posts

Showing posts from April, 2022

महंगाई के लाभ(एक हल्का व्यंग्य)

Image
यद्यपि कि महंगाई पर लोग अधिक रोते ही हैं: शिकायत करते रहते हैं लेकिन महंगाई के कुछ लाभ भी हैं। 1. व्यक्ति को होने वाले लाभ: जब आमदनी स्थिर हो जाये तब महंगाई से निपटने हेतु या तो कुछ कमाने का यत्न करना पड़ेगा या बचाने का। कमाने हेतु जड़ता त्यागनी पड़ती है। विज्ञान का नियम भी है कि चाहे स्थितिक जड़ता हो या गतिशील जड़ता उसकी अवस्था परिवर्तन हेतु बल का उपयोग करना पड़ता है। परिवार के जो सदस्य स्थितिक जड़ता में हों कमाने हेतु बल लगाकर गतिशील जड़ता में चले जायेंगे तो फिर उनकी आमदनी बढ़ जायेगी। व्यक्ति अपने उपलब्ध जमीन/गमला में गार्डेनिंग तो कर ही सकता है। यदि जब व्यक्ति कुछ बचाने हेतु वाह्य खाने पीने में कमी करेगा या कुछ दूर की दूरी पैदल ही चलकर कुछ पैसा बचायेगा तो उसके परिवार में चिकित्सा बिल में भी काफी कमी आ जायेगी। 2. व्यवसायी को होने वाले लाभ: महंगी से व्यवसायी के द्वारा प्रदत्त सेवा या वस्तु के मूल्य भी बढ़ जाते हैं। अर्थात स्वतः लाभ होने लगता है। दूसरी तरफ व्यवसायी बिना मूल्य बढ़ाये प्रतिस्पर्धात्मक होकर भी अपना लाभ बढ़ा सकता है। इसके अलावे उनके स्टॉक में पड़े माल का मूल्य तो अपने आप ब