Posts

Showing posts from March, 2018

संयुक्त विपक्ष यानि MVM(मोदी विरोधी मोर्चा) के जीत के निहितार्थ

Image
गुरुदासपुर(पंजाब) से लोक सभा उपचुनाव में भाजपा की हार का सिलसिला उत्तर प्रदेश के उपचुनाव तक पंहुच गया है. फुलपुर और गोरखपुर के उपचुनावों के परिणाम आ गये हैं. इन दोनों उपचुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों की अनअपेक्षित करारी हार हुई है. इन दोनों लोक सभा क्षेत्र में सपा के प्रत्याशियों की जीत से ज्यादा भाजपा की हार की चर्चा हो रही है. इन दोनों क्षेत्रों की विशेषता सर्वविदित है. जहाँ फुलपुर से प्रथम प्रधान मंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू जीतते रहे हैं वहीँ गोरखपुर से यूपी के वर्तमान मुख्य मंत्री जीतते रहे है. गोरखपुर उनका कर्मभूमि भी है. वर्ष 1995 से धुर विरोधी रहे सपा से इस चुनाव में बसपा ने हाथ मिलाया है. सभी जानते हैं कि जब अचानक दो धुर विपक्षी अपने गिले-शिकवे भुलाकर मिले तो उस मिलन में किसी तीसरे शक्तिशाली शक्ति का हाथ रहता है. लेकिन अभी तक इस तीसरे शक्तिशाली शक्ति का पता लोगों को नहीं चल सका है. यह भी सम्भव है कि इन दोनों पार्टियों में सत्तासुख पाने की तीव्र इच्छा इन दोनों को मिलने का इस चुनाव में अवसर प्रदान किया हो. चार्ट के गहन अवलोकन से स्पष्ट है कि कांग्रेस को 2014 की तुलना में दो