Posts

Showing posts from April, 2021

व्यक्ति एक परियोजनायें अनेक

एलन मस्क की यदि अबतक की घोषित परियोजनायें 2030 तक सफल हो जाती हैं तो निम्नलिखित क्षेत्र के कई दिग्गज खिलाड़ी संकट में पड़ सकते हैं। 1. मंगल मिशन: इस मिशन को सफल बनाने हेतु वे एक कंपनी स्टारशिप बनाने वाले हैं। यह राकेट यान पृथ्वी से मंगल ग्रह पर एक सौ व्यक्तियों को एक बार में ले जा सकता है। अब सोचिये जो राकेट यान मंगल ग्रह पर तीन महीने में जा सकता है वह अनुकूल मौसम में पृथ्वी पर एक जगह से सुदूर दूसरे जगह पर एक हजार यात्रियों को लेकर उचित खर्च पर 40 मिनट के अंदर भी पंहुचा सकता है। बड़ी बड़ी एयरलाइन कम्पनियों को नुकसान हो सकता है। 2. वेव सेंसर:- इसी सप्ताह एलन मस्क को अपने टेस्ला गाड़ियों में वेव सेंसर लगाने की अनुमति वहाँ के FCC से मिल गयी है। यह सेंसर ड्राइवर के माथा और आंख पर निगरानी रखेगा। यदि इस सेंसर को लगेगा कि ड्राइवर की गतिविधियां सामान्य से अलग है तो गाड़ी रुक जायेगी। यदि यह सेंसर पहले से लगा होता तो पिछले सप्ताह टेस्ला की एक गाड़ी की दुर्घटना में दो बुजुर्ग की मृत्यु नहीं होती। उस दुर्घटना के समय चालक सीट पर कोई नहीं था। जारी क्रमशः फिर कभी।

एक विचित्र कार दुर्घटना

दो दिन पहले अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक कार दुर्घटना हुई। उस दुर्घटना में दोनों कार सवार मारे गये। इस दुर्घटना में विचित्रता यह है कि उस कार के ड्राइवर सीट पर कोई नहीं था। एक आगे के और दूसरे पिछले सीट पर बैठे हुए थे। दोनों मृतक लगभग 70 वर्ष के आपस में दोस्त थे। दुर्घटनाग्रस्त कार टेस्ला कम्पनी की थी।  अनुमान है कि कार मालिक अपने दोस्त को स्वचालित कार चालन दिखा रहे थे कि एक मोड़ आ गया और कार मुड़ने के बजाये सामने के गाछ से टकड़ा गया। इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जाँच की जा रही है। टेस्ला कम्पनी का कहना है कि कार मालिक ने FSD खरीदा ही नहीं था। उसमें स्टैण्डर्ड ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर लगा था जो सिर्फ लेन चिन्ह को पहचानता है। घटनास्थल वाली सड़क पर लेन चिन्ह था ही नहीं। इसीलिये मोड़ पर कार मुड़ नहीं पायी। यह तो कम्पनी का कहना है। अब तो गहन जाँच से ही सच्चाई सामने आयेगी। 2012 से अबतक टेस्ला निर्मित कार का यह 27वां दुर्घटना है। अबतक नया मिलाकर दो दुर्घटना में सवार की मृत्यु हुई है। अब तक लगभग पन्द्रह लाख कार का निर्माण टेस्ला कर चुकी है। अब प्रश्न यह है कि स्वचालन मोड पर हुए दुर्घटना के लिये कौन उत्तरद

एलन मस्क से सम्बंधित सकारात्मक बातें(बन्दर)

Image
यद्यपि कि मेरी हैसियत एलन मस्क के किसी उत्पाद या सेवा को क्रय करने की नहीं है फिर भी मैं उनका एक प्रशंसक हूँ। एलन मस्क बृहत स्तर पर मानव सेवा करना चाहते हैं। उनका लक्ष्य मंगल ग्रह पर बसने का है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिये कई कम्पनी स्थापित की है। चूंकि वे अपने उत्पाद, सेवा और अपनी छवि चमकाने के प्रचार पर कोई खर्च नहीं करते हैं अतः उनके बारे में सिर्फ नकारात्मक समाचार ही प्रिंट या टीवी मीडिया में आते हैं। इसका साफ अर्थ है कि उनके साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के बजाये उनसे घृणा करते हैं। Monkey with Neuralink chip playing a video game. वे ट्विटर पर सक्रिय हैं। ट्विटर मेरे जैसा उनके पाँच करोड़ छः लाख से अधिक अनुगामी हैं। वे ट्विटर पर अपने उत्पाद या सेवा के बारे में बराबर सूचना देते रहते हैं। इसके अलावे वे कुछ महीनों के अंतराल पर वे कोई न कोई आयोजन करते रहते हैं जिनमें उनके निवेशकों के बीच काफी सूचना देते रहते है। इन्ही दो स्रोत के आधार पर मैं उनसे संबंधित बातें बताने की एक श्रृंखला प्रस्तुत करने जा रहा हूँ। एलन मस्क-(बन्दर)- पिछले सप्ताह एलन मस्क अपने एक ट्वीट में लगभग दो मिनट का वीडियो से