व्यक्ति एक परियोजनायें अनेक

एलन मस्क की यदि अबतक की घोषित परियोजनायें 2030 तक सफल हो जाती हैं तो निम्नलिखित क्षेत्र के कई दिग्गज खिलाड़ी संकट में पड़ सकते हैं।

1. मंगल मिशन: इस मिशन को सफल बनाने हेतु वे एक कंपनी स्टारशिप बनाने वाले हैं। यह राकेट यान पृथ्वी से मंगल ग्रह पर एक सौ व्यक्तियों को एक बार में ले जा सकता है। अब सोचिये जो राकेट यान मंगल ग्रह पर तीन महीने में जा सकता है वह अनुकूल मौसम में पृथ्वी पर एक जगह से सुदूर दूसरे जगह पर एक हजार यात्रियों को लेकर उचित खर्च पर 40 मिनट के अंदर भी पंहुचा सकता है। बड़ी बड़ी एयरलाइन कम्पनियों को नुकसान हो सकता है।

2. वेव सेंसर:- इसी सप्ताह एलन मस्क को अपने टेस्ला गाड़ियों में वेव सेंसर लगाने की अनुमति वहाँ के FCC से मिल गयी है। यह सेंसर ड्राइवर के माथा और आंख पर निगरानी रखेगा। यदि इस सेंसर को लगेगा कि ड्राइवर की गतिविधियां सामान्य से अलग है तो गाड़ी रुक जायेगी। यदि यह सेंसर पहले से लगा होता तो पिछले सप्ताह टेस्ला की एक गाड़ी की दुर्घटना में दो बुजुर्ग की मृत्यु नहीं होती। उस दुर्घटना के समय चालक सीट पर कोई नहीं था।

जारी क्रमशः फिर कभी।

Comments

Popular posts from this blog

मानकी-मुण्डा व्यवस्था और Wilkinson Rule

एक दादा का अपनी पोती के नाम पत्र

बिहार के पिछड़ेपन के कुछ छिपे कारण!