एक विचित्र कार दुर्घटना

दो दिन पहले अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक कार दुर्घटना हुई। उस दुर्घटना में दोनों कार सवार मारे गये। इस दुर्घटना में विचित्रता यह है कि उस कार के ड्राइवर सीट पर कोई नहीं था। एक आगे के और दूसरे पिछले सीट पर बैठे हुए थे। दोनों मृतक लगभग 70 वर्ष के आपस में दोस्त थे। दुर्घटनाग्रस्त कार टेस्ला कम्पनी की थी। 

अनुमान है कि कार मालिक अपने दोस्त को स्वचालित कार चालन दिखा रहे थे कि एक मोड़ आ गया और कार मुड़ने के बजाये सामने के गाछ से टकड़ा गया।

इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जाँच की जा रही है। टेस्ला कम्पनी का कहना है कि कार मालिक ने FSD खरीदा ही नहीं था। उसमें स्टैण्डर्ड ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर लगा था जो सिर्फ लेन चिन्ह को पहचानता है। घटनास्थल वाली सड़क पर लेन चिन्ह था ही नहीं। इसीलिये मोड़ पर कार मुड़ नहीं पायी। यह तो कम्पनी का कहना है। अब तो गहन जाँच से ही सच्चाई सामने आयेगी।

2012 से अबतक टेस्ला निर्मित कार का यह 27वां दुर्घटना है। अबतक नया मिलाकर दो दुर्घटना में सवार की मृत्यु हुई है। अब तक लगभग पन्द्रह लाख कार का निर्माण टेस्ला कर चुकी है।

अब प्रश्न यह है कि स्वचालन मोड पर हुए दुर्घटना के लिये कौन उत्तरदायी ठहराया जायेगा?

टेस्ला कंपनी, कार मालिक या कार चालक? इस दुर्घटना में तो कोई कार चालक अपने सीट पर था भी नहीं।

पिछले सप्ताह कारों के 2020 का सेफ्टी रिपोर्ट भी प्रकाशित हुआ है। उसमें अन्य कारों की तुलना में टेस्ला कार दस गुना अधिक सुरक्षित बताया गया है।

इस दुर्घटना का सम्बंध कृषि से भी है। इस घटना के बाद स्वचालित अर्थात चालकरहित ट्रेक्टर के आने में अब विलम्ब होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मानकी-मुण्डा व्यवस्था और Wilkinson Rule

एक दादा का अपनी पोती के नाम पत्र

बिहार के पिछड़ेपन के कुछ छिपे कारण!