एक बैल की बिक्री, एक बुजुर्ग की जुबानी

बैल का दाम एक सौ अस्सी रुपया 


बात लगभग छ दशक पहले की है उस समय मै सकलडीहा इन्टर कालेज मे दशवी या ग्यारहवी का छात्र धा। उस समय खेती बैलो से ही होती थी। सकलडीहाँ में बैलो का विशाल मेला लगता था। यह मेला गर्मी मै लगता था ताकि बर्षात से पहले किसान अपने पुराने बैल बेचकर नया बैल खरीद सकें।
यह मेला हमारे गाँव त्रिपाठ से डेढ कोस दूर पड़ता धा। गाँव के सभी लोग अपने बैलों की सींग व पगहा रंगकर मेला मे एक सीध मे रखते थे।
हमारे गाँव के सोहन(name changed) जिनको हमलोग ठेठी कहते थे वे भी अपना बूढ़ा नाटा बैल बेचने के लिये गये थे। उनके  भाई ने कहा था कि 180रु भी मिले तो बेच देना। एक गाहक आया व संबाद हूबहू लिख रहा हूँ।
गाहक'- इ बैल क केतना लेबा?
ठेठी:- तू बतावा केतना देबा?
गाहक-अढ़ाई सौ।
ठेठी -बड़ बड़ी ऊख क सेतही लवाही।
बैल 180 रु से एक्को पैसा कम न लेब
(बस इस बात पर वहां उपस्थित गाँव के लोग हँसने लगे।)
गाहक- ठीक हौ भैया एक सौ अस्सियै लेला।
गाँव के लोग समझाने लगे कि अढ़ाई सौ 180रु से अधिक होति है पर ठेठी ने कहा कि 180ही लेगे।
गाहक:- ठीक हौ एकसौ अस्सी ही लेलो।
पर ठेठी तो ठेठी थे। वे लोगो के हसने से चिढ़ते थे कहा-पहिले अढ़ाई सौ काहे बोलला हम तोहके बेचबै न करब ।
गाँव के लोग बहुत समझाये कि बैल बेच दो पर वे नही माने शाम को बैल लेकर गाँव लौट आये।उनके भाई मोहन(name changed) ने जब सब बात सुनी तो सिर पीट लिया। वे दूसरे दिन अपने उस बैल को लेकर स्वय॔ मेला गये।
ठेठी स्वयं मे गाव के मनोरंजन के साधन थे। उनकी कुछ यादे शेष है फिर कभी।
यू पी सिंह🙏😩😩

Comments

Popular posts from this blog

मानकी-मुण्डा व्यवस्था और Wilkinson Rule

एक दादा का अपनी पोती के नाम पत्र

बिहार के पिछड़ेपन के कुछ छिपे कारण!